रायगढ़ :- रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मिनगाव (खड़गाव) में मुरुम का अवैध खनन सिर चढ़ कर बोल रहा है। लेकिन हैरानी वाली बात यह कि आखिर बेखोप होकर कई ट्रेक्टर से अवैध मुरुम का खनन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से इनका हौसला बुलंद
है,आखिर इतना बेखोप होकर मुरुम का अवैध खनन का कार्य किया जा है। फिर भी मैनिग विभाग की आलस्य कंही जाय या फिर लापरवाही की इन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही अब देखने वाली बात है कि खबर प्रकाशन के प्रशासन हरकत में आती है या नही या फिर खाना पूर्ति की जाएगी।
हरि देवनारायण की रिपोर्ट