करतला जनपत फर्जी शिकायत पर हो रही जाँच शिकायत कर्ता ने एक तरप से किया खारिज

कोरबा-करतला जनपत के प्रधानमंत्री आवास ब्लॉक समन्वयक के ऊपर फर्जी शिकायत पर जांच के लिये किया गया जांच टीम का गठन ,पूरी मामला कथारिमाल ग्राम पंचायत की जंहा पर देवचरन कैवर्त के द्वारा  शिकायत किया जाना पाया गया इस कि बात मीडिया कर्मी ने जाकर देवचरन से बात की जिससे इस बात की पता चला उक्त ब्यक्ति ने शिकायत नही करने की बात कही एक  सिरे से खारिज कर दिया इससे प्रशासन के कार्यशैली पे सवाल है बिना पुस्टि किय आखिर जांच टीम किस वजह बनाया गया ,लेकिन बात यंहा पर नही रुकी बीते दिन जांच टीम करतला जनपत से रवाना तो  हुवे लेकिन कथरिमाल  पंचायत नही पहुचे आखिर इसके पीछे क्या साजिस हो सकता है। 


 


हरिदेवनारायण की रिपोर्ट


Popular posts
कोरबा जिला में दो साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव
Image
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही – रंगदारी के माध्यम से ठेका श्रमिको, मजदूरों, कामगारों और ठेकेदारों को फोन कर लाखों की पैसा उगाही के लिए धमकी देने वाला तौकीर अहमद कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
Image
जिला जांजगीर चाम्पा  डभरा ब्लॉक केअर्तगत ग्राम कटेकोनी बड़े मे अकाशी बिजली गिरने से बंदरों  का मौत 
Image
*लॉक डाउन में सहयोग कर रहे सभी जिम्मेदारों को गुलाब फूल देकर एसडीओपी और थानाप्रभारी ने कहा थैंक यू*
Image