कोरबा-करतला जनपत के प्रधानमंत्री आवास ब्लॉक समन्वयक के ऊपर फर्जी शिकायत पर जांच के लिये किया गया जांच टीम का गठन ,पूरी मामला कथारिमाल ग्राम पंचायत की जंहा पर देवचरन कैवर्त के द्वारा शिकायत किया जाना पाया गया इस कि बात मीडिया कर्मी ने जाकर देवचरन से बात की जिससे इस बात की पता चला उक्त ब्यक्ति ने शिकायत नही करने की बात कही एक सिरे से खारिज कर दिया इससे प्रशासन के कार्यशैली पे सवाल है बिना पुस्टि किय आखिर जांच टीम किस वजह बनाया गया ,लेकिन बात यंहा पर नही रुकी बीते दिन जांच टीम करतला जनपत से रवाना तो हुवे लेकिन कथरिमाल पंचायत नही पहुचे आखिर इसके पीछे क्या साजिस हो सकता है।
हरिदेवनारायण की रिपोर्ट