*स्वास्थ्यकर्मी ,सफाईकर्मी ,फलसब्जी विक्रेता मेडिकल स्टोर्स संचालक और मीडिया रिपोर्टर्स को किया सम्मानित*
धरमजयगढ़ Aslam khan -आज पुलिस विभाग धरमजयगढ़ द्वारा बेहतरीन पहल करते हुए काबिले तारीफ कार्य किया गया.पुलिस एसडीओपी सुशील कुमार नायक एवं थानाप्रभारी मनोरमा कुर्रे ने अपने हाथों से कुछ लोगों को गुलाब फूल देकर थैंक यू कहा.लॉक डाउन में पूरी ईमानदारी और सजगता के साथ सेवा देने व कोरोना से लड़ाई में शासन प्रशासन का सहयोग बनाने वाले शासकीय अशासकीय सभी जिम्मेदार नागरिकों को सम्मनित किया गया.
पुलिस द्वारा आयोजित इस सराहनीय कार्यक्रम में लॉक डाउन के दौरान समर्पित भाव से अपनी बेहतर सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मी ,नगरपंचायत के कर्मचारी ,फलसब्जी विक्रेता ,मेडिकल स्टोर्स संचालक,लोगो को जागरूक करने वाले जनप्रतिनिधि सहित मीडियाकर्मी को गुलाब देकर और
उनके लिए ताली बजाकर उन्हें सम्मानित किया गया.पुलिस के हाथों सम्मान पाकर सभी लोग बेहद गदगद नज़र आये.वहीँ पूरे नगर में कोरोना से लड़ने वालों की हौसला अफ़ज़ाई करने पुलिस के इस अंदाज़ की भारी प्रशंसा हो रही है.