जिला जांजगीर चाम्पा  डभरा ब्लॉक केअर्तगत ग्राम कटेकोनी बड़े मे अकाशी बिजली गिरने से बंदरों  का मौत 

   जिला जांजगीर चाम्पा डभरा ब्लॉक के अर्तगत ग्राम कटेकोनी बड़ें मे बड़ी घटना हुआ दिनांक 24/4/2020 शाम 5बजे एक सरशिवां का पेड़ मे 11 नग हनुमान बंदरों बैठा था वहीं समय अर्चानक आंधी तूफान आया और अकाशी बिजली फटने से बंदरों की मौत हो गया इसकी जानकारी गांव के सरपंच को सुचना दिया गया तुंरत सरपंच सरश्वती राजकुमार चन्द्रा द्वारा घटना इस्थल पहुंचा और वहाँ देखा तो बंदरों का लाशों पड़ा हुआ था सरपंच ने उपसरपंच हलधर प्रसाद चन्द्रा कोटवार सेवक दास महंत ने फोन माध्यम से थाना प्रभारी डभरा  को सुचना दिया की हमारे गांव में 11 नग बंदर अकाशी बिजली से मौत हो गया है टी आई डभरा द्वारा सरपंच को बोला गया की आप लोग अपने गांव में बंदरों को दफना देना सरपंच ग्रामवासी को बुलाया और बोला गया की ये बंदरों को हनुमानजी की रूप माना जाता हैं इसकी अंतिम संशकार करने के लिये गड्ढा खोदना पड़ेगा गांव के जनता द्वारा घटना इस्थल बगल के तलाब मे गड्ढा खोदकर फिर बंदरों का दुख जताते हुये सरपंच पति उपसरपंच कोटवार और गांव के जनता हाथ मे पकड़ कर  बंदरों  को तलाब  पार गड्ढा के पास लाया गये और बंदरों को दफना दिया गया वहीं सरपंच कोटवार का कहना हैं की दो साल पहले भी  दो बंदरों को यही कटेकोनी बड़ें मे दफनाया गया था और उस मठों को छोटा सा मदिंर बनावाया था रामजी हनुमानजी से प्रार्थना हैं की बंदरों का आत्मा को रामजी शांति दे  और सरपंच उपसरपंच कोटवार आम जतना ग्रामवासी  का कहना हैं की हम लोग बंदरों के मठों को मदिंर बनावाने का मन मे ठान लिया हैं और सरपंच पति उपसरपंच कोटवार ग्रामवासी कटेकोनी बड़े सभी ने बंदरों के आत्मा को शांति के लिये प्राथना किया


पुलकित दास महंत रिपोर्टर


मो, 9993572184


Popular posts
कोरबा जिला में दो साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव
Image
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही – रंगदारी के माध्यम से ठेका श्रमिको, मजदूरों, कामगारों और ठेकेदारों को फोन कर लाखों की पैसा उगाही के लिए धमकी देने वाला तौकीर अहमद कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
Image
करतला जनपत फर्जी शिकायत पर हो रही जाँच शिकायत कर्ता ने एक तरप से किया खारिज
Image
*लॉक डाउन में सहयोग कर रहे सभी जिम्मेदारों को गुलाब फूल देकर एसडीओपी और थानाप्रभारी ने कहा थैंक यू*
Image